क्षेत्रीय
11-Jul-2025
...


सुरक्षा को लेकर ठकेदार को दिए सख्त निर्देश बालाघाट (ईएमएस). मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने 11 जुलाई को जिला चिकित्सालय बालाघाट के ट्रामा सेंटर व स्टोर का सघन निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के ठेकेदार कों सख्त निर्देश दिये कि अस्पताल परिसर में कोई भी बगैर काम के न आने पाये। परिसर में आने वाले व्यक्तियों से अस्पताल आने का कारण पूछें और अनावश्यक आने वाले व्यक्तियों को अस्पताल में प्रवेश न करने दें। स्टोर के निरीक्षण के दौरान सीएचएमओ डॉ उपलप ने स्टोर में व्यवस्थाओं दुरूस्त बनाये रखने के लिए चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, आवश्यकता, वितरण पंजी, ऑनलाइन इण्डेन व्यवस्था को देखा और स्टोर की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। भानेश साकुरे / 11 जुलाई 2025