01 मामले मे 01 नाबालिग लडकी की तकनिकी /मुखबिर सहायता से पतारसी कर किया गया दस्तयाब भोपाल(ईएमएस)। नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तब्दी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे टीम गठित की एवं टीम अलग-’अलग स्थानो पर पतारसी हेतु पहुची पहुच कर सफलता हासिल की। दिनांक 15/07/2023 को फरियादिया उम्र 70 साल निवासी ग्राम बरखेड़ा बोंदर थाना खजूरी सड़क जिला भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं उक्त पते पर रहती हूं मेरी नातिन जो मेरे पास रहती है जो कभी अपनी मां के घर कभी अपनी बुआ के घर में जाती आती रहती थी दिनांक 10/07/23 को मैं अपनी नातिन को घर पर छोड़ कर मेहनत मजदूरी में गई थी जब शाम 6/00 बजे वापस आई तो मेरी नातिन घर पर नही मिली जो नाबालिक है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कही ले गया, वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशन मे टीम गठित की गई। दौराने जांच दिनांक 10/07/2025 को सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य राज सिंह के निर्देशन में तकनिकी सहयोगी प्रआर.277 अभिषेक प्रताप सिंह एवं प्रआर.235 मुकेश व मुखबिर कि सूचना के आधार पर उनि प्रभावती शर्मा हमराह स्टाफ के रवाना होकर थाना जतारा जिला टीकमगढ़ पहुचकर तकनिकी साक्ष्य व मुखबिर कि मदद से अपहृता कि पतारसी कि गई मिलने पर थाना खजूरी सड़क लाकर दस्तायाबी कार्यवाही कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सराहनीय भूमिका : निरीक्षक नीरज वर्मा, उनि प्रभावती शर्मा, सउनि घनश्याम दास, प्रआर. 2747 ओमप्रकाश, प्रआर.506 राजेन्द्र मालवीय, प्रआर.2528 पवन कौशल, प्रआर.656 केशव वर्मा की सराहनीय भूमिका रही। जुनैद / हरि / 11 जुलाई, 2025