सीएमएचओ ने जारी किए निर्देश बालाघाट (ईएमएस). सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप ने स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्रो एवं आयुष्मान आरोग्य केंद्रो में पदस्थ स्टॉफ को निर्देशित किया है कि वे अपने नियत मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से निवास करे। निरीक्षण के दौरान मुख्यालय पर उपस्थित नहीं पाए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप द्वारा निरंतर जिले के शासकीय चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो एवं आयुष्मान आरोग्य भवनों का भ्रमण कर चिकित्सीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। सीएचएमओ डॉ. उपलप ने बताया है कि निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि बहुत से अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा मुख्यालय में निवास न करते हुए अन्यत्र निवास किया जा रहा है और दूसरे स्थान से आना-जाना किया जा रहा है। इसके कारण जरूरतमंद लोगो को समय पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नही हो पा रही है। सीएचएमओ डॉ. उपलप द्वारा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों कों निर्देशित किया गया है कि जो भी कर्मचारी मुख्यालय पर निवास नहीं कर रहें है उनके विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करे। भानेश साकुरे / 11 जुलाई 2025