बालाघाट (ईएमएस). मप्र राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी एमबी ओझा ने जिले की 5 सहकारी समितियों के निर्वाचन के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये है। उन्होंने प्राथमिक शिवशक्ति मछुआ सहकारी समिति मर्या. लालपुर के लिए उप अंकेक्षक हर्षित भलावी, तिलपेवाड़ा के लिए उप अंकेक्षक दिनेश सलामे, नगरवाड़ा के लिए वनपाल रोशनलाल पडवार, सावरझोड़ी के लिए उप वनक्षेत्रपाल नरेंद्र कुमार बंसोड़, लामता के लिए वनपाल विजय कुमार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी ओझा द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार प्रारंभिक 5 समितियों में सदस्यता सूची प्रकाशित करने की तारीख 28 मई, प्रकाशित सदस्यता सूची पर आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 4 जून, सदस्यता सूची पर प्राप्त आपत्तियों के निराकरण की तारीख की 5 जून, अंतिम सदस्यता सूची के प्रकाशन की तारीख 5 जून, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरुद्ध अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील प्रस्तुत करने की तारीख 9 से 11 जून, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरुद्ध अपील प्राप्त होने की स्थिति में अपील के निराकरण की अंतिम तारीख 18 जून, राज्य सहकारी निर्वाचन अधिकारी को अंतिम सूची प्राप्त करने की तारीख 23 जून को सम्पन्न किया जाएगा। भानेश साकुरे / 21 मई 2025