बालाघाट (ईएमएस). पीएम श्री कन्या महाविद्यालय बालाघाट में मंगलवार को ग्रीष्मकालीन समर कैंप का समापन समारोह किया गया। कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि सभापति शिक्षा समिति उज्जवल आमाडारे नगर पालिका नपा बालाघाट, प्राचार्य एसके तुरकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को ग्रीष्म अवकाश में भिन्न-भिन्न कलाएं जो कैंप में सीखी गई उनकी पुनरावृत्ति करने के निर्देश दिए गए। समर कैंप प्रभारी सीमा धुआरे द्वारा सभी गतिविधियों की प्रदर्शनी दिखाई गई। साथ ही सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पारितोषिक भेंट दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षिका गायत्री पटले द्वारा किया गया। इस दौरान संस्था के शिक्षकों में रजनी चौहान, पी पिछोडे, विनय मिश्रा, अशोक गुप्ता तथा प्रशिक्षक प्रज्ञा हरिनखेड़े, चेतना पारधी आदि उपस्थित रहे। भानेश साकुरे / 21 मई 2025