बिलासपुर (ईएमएस)। डॉ. रोहित यादव, ऊर्जा सचिव, छ.ग. शासन एवं अध्यक्ष, छ.स्टे. पॉ.डि.कं.लिमि., के द्वारा बिलासपुर कलेक्टोरेट परिसर स्थित मंथन सभा कक्ष में विद्युत विभाग के बिलासपुर जिले के अंतर्गत विद्युत विभाग के समस्त अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत विकास कार्य एवं विद्युत प्रदाय से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक ली गयी। उक्त बैठक में सुनील कुमार जैन, आयुक्त बिलासपुर संभाग, संजय अग्रवाल, कलेक्टर जिला बिलासपुर, भीम सिंह कंवर, प्रबंध निदेशक छ.स्टे.पॉ.डि. कं. लिमि.मर्या., ए.के. अम्बस्थ, कार्यपालक निदेशक (बि.क्षे.), छ.स्टे. पॉ.डि. कं. लिमि. मर्या., बिलासपुर, आयुक्त न.पा.नि. बिलासपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बिलासपुर एवं डी.एफ.ओ. बिलासपुर शामिल हुए बैठक में डॉ. रोहित यादव, अध्यक्ष, छ.स्टे.पॉ.डि.कं. लिमि., के द्वारा बिलासपुर जिले के अंतर्गत सभी प्रकार के विकास कार्यों यथा आर.डी.एस.एस. योजना पी.एम. सूर्यघर योजना, स्मार्ट मीटर आदि कार्यों की समीक्षा की गयी। साथ ही गर्मी के कारण लोड बढऩे से विद्युत अवरोध उत्पन्न होने के संबंध में विस्तार से मैदानी अधिकारियों से जानकारी ली गयी एवं समस्त अधिकारियों को बारिश पूर्व मौसम के बदलाव के कारण लगातार लाईनों एवं ट्रांसफार्मरों में खराबी आने के कारण विद्युत प्रदाय सुचारू रूप से किये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। मीटिंग में आयुक्त, बिलासपुर संभाग द्वारा अधीक्षण अभियंता (नगर), बिलासपुर पी.आर. साहू को विद्युत सप्लाई बार-बार बंद होने एवं उसके कारण वाटर वर्क्स के पंप कनेक्शनों से पानी की सप्लाई प्रभावित होने के लिए नाराजगी व्यक्त की गयी एवं रात्रि कालीन विद्युत प्रवाह सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु अधिकारियों की रात्रि शिफ्ट में अतिरिक्त ड्यूटी लगाने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त शासकीय आवासों एवं कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने हेतु कहा गया एवं आम उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने की फायदों की जानकारी से अवगत कराने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया, ताकि उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से होने वाले लाभ मिल सके। बैठक में उपस्थित आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर के द्वारा लाईनों के मेंन्टनेन्स हेतु शहर संभाग के अधिकारियों को निगम की ओर से आवश्यकता पडऩे पर स्टाफ एवं वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। अंत में डॉ. रोहित यादव, अध्यक्ष, छ.स्टे.पॉ.डि.कं. लिमि., के द्वारा विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को वर्तमान में विद्युत प्रदाय सुचारू रखने हेतु जो भी आवश्यक सुधार कार्य हैं. उनको शीघ्र पूर्ण करने एवं गुणवत्तापूर्वक विद्युत प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए समय के पूर्व कार्य योजना तैयार कर, आवश्यक कार्य करावें ताकि इस तरह विद्युत व्यवधान की पुनरावृत्ति न होवे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 21 मई 2025