बिलासपुर (ईएमएस)। राज्य शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अंतर्गत उद्योग संचालनालय द्वारा रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (आरएएमपी) पहल के अंतर्गत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड कोलकाता के सहयोग से 6 मई 2025 से 25 जून 2025 तक राज्य भर में ’’निर्यात जागरूकता एवं मार्गदर्शन पर एक दिवसीय बूट स्ट्रैप कार्यशालाओं’’ की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य राज्य के एमएसएमई एवं संभावित निर्यातकों को निर्यात प्रलेखन प्रक्रियाएं, बाजार तथा सरकारी योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान कर उनकी निर्यात क्षमताओं को सुदृ? करना है। छत्तीसग? राज्य के सभी इच्छुक एमएसएमई उद्यमी एवं संबंधित हितधारकों से इन कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशालाओं में भाग लेने का आग्रह किया गया है। उक्त कार्यशाला प्रार्थना भवन खारंग जल संसाधन परिसर बिलासपुर में दिनांक 26 मई को सुबह 10 से आयोजित की जाएगी। भाग लेने के लिए और अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर के महाप्रबंधक एस. के. धुर्वे से मोबाईल नं. 93406 74755 या पवन ठाकुर ईएफसी एसोसिएट निर्यात सुविधा केन्द्र उद्योग भवन रायपुर के मो. नं. 8839395556 से संपर्क कर सकते हैं। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 21 मई 2025