बिलासपुर (ईएमएस)। यातायात पुलिस बिलासपुर के प्रयासों से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बस संचालकों के साथ कई चरणों में आवश्यक बैठकें आयोजित की गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देशों के तहत, आमजन के सरल, सुगम और सुरक्षित आवागमन को ध्यान में रखते हुए बड़ी स्लीपर बसों के रूट में आवश्यक बदलाव किए गए हैं। अब, सभी लंबी दूरी की स्लीपर बसें शहर के आउटर एरिया से होकर ही अन्तर्राज्यीय हाईटेक बस स्टैंड तिफरा तक चलेंगी, जिससे शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाम की स्थिति कम होगी और यात्री को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। कम दूरी और छोटी यात्री बसों को शहर के भीतर चलाने की सहमति बनी है, ताकि जनसुविधा सुनिश्चित हो सके। इस बदलाव से यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। बड़ी स्लीपर बसों के मार्ग में किए गए परिवर्तन के बाद, बस संचालकों ने यातायात पुलिस के निर्णय की सराहना की है और इसे सकारात्मक कदम बताया है। बड़े स्लीपर बसों के लिए नया रूट व्हाया रतनपुर: रतनपुर होकर कटघोरा, अंबिकापुर और पेंड्रा गौरेला जाने वाली बसें हाईटेक बस स्टैंड से गब्बर पेट्रोल पंप, छतौना मोड, पेन्द्रिडीह, सकरी, सेंदरी बाईपास होते हुए रतनपुर रोड से गुजरेंगी। व्हाया मस्तूरी: मस्तूरी होकर पचपेड़ी, जांजगीर, शिवरीनारायण जाने वाली बसें गुंबर पेट्रोल पंप, सिरगिट्टी, महमंद, मस्तूरी होते हुए यात्रा करेंगी। व्हाया सीपत: सीपत जाने वाली बसें गुंबर पेट्रोल पंप, सिरगिट्टी, महमंद, गुरु नानक चौक, मोपका होते हुए यात्रा करेंगी। व्हाया सकरी तखतपुर: सकरी-तखतपुर होकर कोटा, मुंगेली जाने वाली बसें गब्बर पेट्रोल पंप, छतौना मोड, पेन्द्रिडीह से नेशनल हाईवे, सकरी बाईपास होते हुए यात्रा करेंगी। बस संचालकों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश 0 बस के प्रपत्र अद्यतन और पूर्ण रखने होंगे। 0 चालक और परिचालकों का लाइसेंस विधि अनुसार होना चाहिए। 0 बसों में क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठानी चाहिए और सवारी के बैठने के नियमों का पालन किया जाए। 0 सभी बसों में सेफ्टी अलार्म की व्यवस्था की जाए और सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य होगा। 0 सभी बसों का पर्यावरण (पीयूसी) प्रमाण पत्र पूर्ण होना चाहिए। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 21 मई 2025
processing please wait...