22-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) एक सराहनीय पहल के तहत स्टार फेन क्लब और संस्था स्वर आलाप द्वारा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को समर्पित संगीत निशा गोल्डन हिट्स का आयोजन आज 23 मई को शाम 6.30 बजे से जाल सभागृह में आयोजित किया जा रहा है। हेमन्त अग्रवाल ने बताया कि इस संगीत निशा में गायक संजय रियाना, संजय लावरे और प्रीति सोनी द्वारा सदाबहार गीतो की प्रस्तुति दी जायेगी। अतिथि स्वर मास्टर अवनीश कुलकर्णी एवम दीप्ति सोनी के होंगे। सूत्रधार सतीश पांडे होंगे। संगीत रूपक जाधव का रहेगा। अतिथि महेश मित्तल, राजेश बंसल, शैलेश गर्ग, दीपक खंडेलवाल, मोहन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, ओम प्रकाश गर्ग होंगे। आनन्द पुरोहित/ 22 मई 2025