खेल
22-May-2025
...


मुंबई(ईएमएस)। मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में जीत के साथ ही आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच गयी। इस मैच में मुम्बई की जीत में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की अहम भूमिका रही। इसके लिए सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया पर मैच के बाद हुई तेज बारिश के कारण सूर्या को अवार्ड लेने छाता लेकर मंच पर जाना पड़ा हैं राहत की बात ये रही कि मैच के दौरान बारिश नहीं हुई। मैच के बाद हुई बारिश के कारण कप्तान हार्दिक पांड्या को इंटरव्यू को बीच में ही छोड़कर भागना पड़ा। वहीं सूर्यकुमार पीछे नहीं हटे और छाता लेकर अवॉर्ड लेने पहुंच गये। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने शुरुआत में ही तीन विकेट खो दिये। तब तक टीम के 58 रन ही बने थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने एक छोर को संभाला और बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। सूर्या ने 19वें ओवर में 27 और 20वें ओवर में 21 रन जोड़कर मुंबई को 180 के स्कोर पर ला खड़ा किया। वहीं 181 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की भी शुरुआत खराब रही। कप्तान फाफ डुप्लेसी और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज असफल रहे। समीर रिजवी ने 39 रनों की पारी खेली, मगर उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला और परी टीम 18 ओवर व 2 गेंद में 121 रनों पर ही आउट हो गयी। गिरजा/ईएमएस 22 मई 2025