मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) 24 मई को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है। इसी दिन नये कप्तान का भी पता चलेगा। माना जा रहा है कि चयन समिति के बैठक के बाद शनिवार को बीसीसीआई टीम की घोषणा के साथ ही मीडिया से भी बात करेगा। इसके बाद ही पता चलेगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की जगह किनको अवसर मिलेगा। नये कप्तान की दौड़ में जसप्रीत बुमराह , शुभमन गिल और ऋषभ पंत दावेदार हैं। बुमराह का दावा इसलिए कमजोर माना जा रहा है क्योंकि वह चोटिल होते रहते हैं जबकि बीसीसीआई चाहता है कि कप्तान सभी मैच खेले। वहीं शुभमन का दावा इसलिए कमजोर है क्योंकि कई चयनकर्ताओं का मानना है कि अभी शुभमन की टेस्ट टीम में जगह ही पक्की नहीं है तो उन्हें कैसे कप्तान बनाया जा सकता है। अभी यह सामने नहीं आया है कि बीसीसीआई इस भूमिका के लिए किसका चयन करता है हालांकि जो भी नया कप्तान बनेगा उसकी राह आसान नहीं होगी क्योंकि इंग्लैंड के हालातों में खेलना आसान नहीं होता है। साल 2007 के बाद से ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इसी सीरीज से विश्व टेस्ट चैम्पियशिप का नया दौर भी शुरु होगा। गिरजा/ईएमएस 22 मई 2025