नई दिल्ली (ईएमएस)। बॉलिवुड अभिनेत्री और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सहामालिक प्रीति जिंटा ने टीम की जीत के लिए खाटू श्याम के दरबार में प्रार्थना की है। प्रीति ने मंदिर में श्याम बाबा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। प्रीति विदेश में रहने के बाद भी अपनी जमीन से जुड़ी हैं। इसी कारण जयपुर में 18 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मैच को जीतने के बाद वह सीधे रींगस स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं थीं। इस दौरान प्रीति ने खाटू नरेश के दर्शन किए और हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लिया। खाटू श्याम के दरबार में प्रीति जिंटा की ये पहली हाजिरी थ। उन्होंने मंदिर में हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर जीत के लिए प्रार्थना की। दर्शन के बाद वह काफी शांत नजर आयीं। प्रीति का स्वागत पूर्व श्री श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष, प्रताप सिंह ने किया। प्रीति ने अपनी यात्रा के दौरान सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए। दर्शन के बाद, प्रीति को मंदिर समिति कार्यालय में श्याम दुपट्टा भेंट किया गया। उन्हें एक चांदी का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। प्रीति आईपीएल के दौरान बेहद सक्रिय रही हैं। वह स्टेडियम से अपनी टीम का हौसंला बढ़ती रही हैं। पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है और अब उसका लक्ष्य खिताब जीतना है। गिरजा/ ईएमएस 22मई 2025