जबलपुर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने हिंदी भाषा में मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार एमबीबीएस और डेंटल संकाय के जो छात्र-छात्रा हिंदी भाषा में परीक्षा देकर टॉप करेंगे। उन्हें मातृभाषा रत्न की उपाधि तथा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। स्नातक पाठ्यक्रम में हिंदी भाषा में टॉप करने वाले छात्र को 200000 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। हर साल टॉप करने वाले विद्यार्थी को 100000 रुपये दिया जाएगा। यह योजना चिकित्सा शिक्षा में हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की उच्च स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता कुलगुरु डॉक्टर अशोक खंडेलवाल द्वारा की गई। एसजे/ 22 मई /2025