सागर (ईएमएस)। सागर से किराना का सामान लेकर बीना जा रही वैन मे आग लग गई। सुबह लगभग 12 सेमरखेड़ी गांव के पास वेन में आग लगी। ड्राइवर ने वेन से निकलने के लिए गाड़ी को किनारे लगाया। वहां पर फेंसिंग लगी हुई थी। जिसके कारण ड्राइवर का दरवाजा नहीं खुला। उसने खिड़की के जरिए निकलने का प्रयास किया। लेकिन वह खिड़की में ही फंसकर रह गया। जलने से उसकी मौत हो गई। एएसआई मोतीलाल के अनुसार मृतक ड्राइवर का नाम नेपाल उर्फ कृष्णपाल था। मृतक की उम्र 28 वर्ष की थी। यह ललितपुर का रहने वाला था। ट्रेन में किराने का सामान था, जो पूरी तरह से जल गया। ड्राइवर की भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। एसजे/ 22 मई /2025