- डिवाइस मापेगी स्पीड के वक्त ट्रेन का वाइब्रेशन भोपाल (ईएमएस) । वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर और सुविधाजनक बनाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में कंपन नापने के यंत्र लगाए जा रहे हैं। जिससे एक लिमिट से ज्यादा कंपन होने पर वंदे भारत का सस्पेंशन ठीक किया जा सके। वहीं दूसरी तरफ छोटे रेलवे स्टेशनों को लेकर भी सरकार तेजी से काम कर रही है। अमृत भारत योजना के तहत नवीनीकृत किए जाने वाले 103 रेलवे स्टेशनों में छह रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के भी शामिल हैं। जिनका आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करने जा रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के लिए तैयार की गई एक लग्जरी ट्रेन है। इतनी अधिक स्पीड की इस ट्रेन में कंपन हो सकता है। इसी कंपन को नापने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में एक डिवाइस लगाई जा रही है, ताकि यदि जरूरत से ज्यादा कंपन नजर आए, तो ट्रेन की मरम्मत का काम किया जा सके। पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि इन ट्रेनों का निर्माण इस तरीके से किया गया है कि बैठने वाले यात्रियों को अंदर बिल्कुल भी कंपन महसूस नहीं होती, फिर भी रेलवे अपनी तरफ से इसे बिल्कुल शून्य करना चाहता है। एमपी के 6 स्टेशनों का नवीनीकरण अमृत भारत योजना के तहत पूरे भारत में 1300 छोटे-छोटे स्टेशनों का नवीनीकरण का काम चल रहा है। इनमें लगभग हर स्टेशन पर 20 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 103 रेलवे स्टेशनों का काम लगभग पूरा हो गया है। इन 103 रेलवे स्टेशनों में मध्य प्रदेश के 6 रेलवे स्टेशनों पर भी काम पूरा हो चुका है। जिसमें सिवनी, शाजापुर, कटनी साउथ, श्रीधाम, ओरछा, नर्मदापुरम शामिल है। इन 103 स्टेशनों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम 22 मई को आयोजित होगा। रेलवे स्टेशनों पर सुविधा मुहैया पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इन नवीनीकृत रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए कई सुविधाएं विकसित की गई है। इनमें स्टेशनों के सौंदरीकरण के साथ ही यात्री सुविधाओं पर भी काम किया गया है। सभी यात्रियों के लिए पीने का साफ पानी मुहैया करवाया गया है। दिव्यागों के लिए आने-जाने के लिए व्यवस्था की गई है, एस्केलेटर, लिफ्ट लगाई गई है। इसके साथ ही स्थानीय संस्कृति पर आधारित पेंटिंग्स भी स्टेशनों पर करवाई गई है। विनोद / 22 मई 25
processing please wait...