जगदलपुर(ईएमएस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित समाधान शिविरों को जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनता के द्वार सरकार की सोच को दर्शाता है। जगदलपुर नगर निगम के श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित शिविर में किरण देव ने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर में 776 में से 775 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया, जबकि एक आवेदन प्रक्रियाधीन है। अब तक नगर निगम क्षेत्र में कुल 2984 में से 2946 आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है। किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को लागू करने में राज्य सरकार पूरी तरह सजग है और मुख्यमंत्री, मंत्रीगण गाँव-गाँव जाकर चौपाल के माध्यम से जनसंवाद कर रहे हैं। उन्होंने वार्ड पार्षदों से पीएम आवास, राशन कार्ड और महतारी वंदन योजना के लिए सकारात्मक पहल की अपील की। महापौर संजय पांडे ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के 12 वार्डों को शिविर में शामिल किया गया और जन समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जा रहा है। मौके पर चार हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवागन, और भाजपा के अन्य पदाधिकारी व पार्षद, आयुक्त प्रवीण वर्मा और विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। ईएमएस(संजय कुमार जैन)22 मई 2025