क्षेत्रीय
22-May-2025
...


फिरोजाबाद में मौसम की मार, कई इलाकों में बिजली व्यवस्था भी ठप फिरोजाबाद(ईएमएस) जिले में बुधवार रात आई तेज आंधी, बारिश और तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जिले के जसराना थाना क्षेत्र स्थित नगला चैनसुख भोगिया गांव में एक महिला की जान चली गई। 35 वर्षीय महिला मुनीषा पत्नी सतीश चंद्र, आंधी के दौरान किसी कार्य से छत पर गई थी, तभी अचानक एक भारी टीनशेड उसके ऊपर गिर गया। गर्दन पर गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में मुनीषा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जसराना थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि तेज आंधी के कारण महिला की मौत हुई है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। बुधवार रात आए तूफान से जिले में पेड़ और बिजली के खंभे टूट गए, जिससे यातायात और बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित रही, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। भीषण गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन तूफान ने कई लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दीं। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है। ईएमएस