प्रगति कम पाए जाने पर 05 उपयंत्रियों एवं 09 ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी वर्षा ऋतु से पहले ही पूर्ण करा लिया जाए खेत तालाब एवं कूप रिचार्ज का कार्य - जिला पंचायत सीईओ सीहोर, (ईएमएस)। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने आष्टा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर आष्टा जनपद में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान, आवास योजना, समग्र ईकेवाईसी, नल जल योजना, वृक्षारोपण, मनरेगा, एसबीएम, एनआरएलएम एवं आयुष्मान कार्ड सहित सभी विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और संबंधितों को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समग्र ईकेवाईसी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियों में प्रगति कम पाए जाने पर आष्टा जनपद के 05 उपयंत्रियों एवं 09 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। इसके साथ ही निर्देश दिए कि जल्द प्रगति नही लाने पर उनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। बैठक जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने निर्देश दिए कि समग्र ईकेवाईसी का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने समग्र ईकेवाईसी के कार्य की वार्डवार एवं ग्रामवार समीक्षा की। उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जो आवास स्वीकृत हो गए है उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। उनहोंने समग्र ईकेवाईसी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में प्रगति कम पाए जाने पर ग्राम हकीमपुर, अरोलिया जावर, सैधोंखेडी, शंभूखेडी, गुराड़िया, वाजाप्त, पीपल्या सालारसी,बमूलिया खींची के पंचायत सचिवों को कारण नोटिस जारी किए। जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने अभियान के तहत लक्ष्य अनुसार खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज, पोखर निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों एवं गतिविधियों की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेत तालाब एवं कूप रिचार्ज के कार्यों को वर्षा ऋतु से पहले ही पूर्ण करा लिया जाए ताकि वर्षा जल का संग्रहण एवं संरक्षण हो सके। इसके साथ ही उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियों में कम प्रगति के लिए उपयंत्री श्री अनिल गुप्ता, श्री दीक्षा नागर, श्री मयूर राठौर, श्री अनिल खरे एवं श्री संजीव गोस्वामी को कारण बताओ नोटिस जारी किए। बैठक में जनपद सीईओ श्री अमित कुमार व्यास, सीएमओ, सहायक यंत्री, योजनाओं के शाखा प्रभारी, पंचायतों के सचिव, जीआरएस, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। ईएमएस/विमल जैन / 22 मई 2025
processing please wait...