22-May-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। गोराबाजार थाना अतंर्गत शारदा मंदिर के सामने रोड किनारे पैदल फोन पर बात करते हुए जा रहे एक युवक पर तीन बाईक सवार युवकों ने चाकू अड़ाकर उसका मोबाइल लूट लिया और भाग गए| गोराबाजार पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे हनुमान मंदिर के पास बिलहरी निवासी 39 वर्षीय एमपीईबी कर्मचारी नवीन राव गत रात 10 बजे घर के सामने अपने फोन से बात करते हुये टहलते हुये शारदा मंदिर की ओर जा रहा था। जैसे ही मंदिर के सामने रोड किनारे पहुंचा तभी बिलहरी की ओर से आ रही मोटर सायकिल में 18 से 25 साल के 3 अज्ञात लड़के आए और मोटर सायकिल अड़ाकर उसका रास्ता रोका और पीछे बैठे लड़कों ने चाकू अड़ा कर उसका ओप्पो कम्पनी का मोबाईल छीन लिया एवं भाग गये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 22 मई 2025/ 04.37