फिरोजाबाद (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद देश दीपक यादव पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य को बुधवार को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था। थाना कोतवाली दक्षिण के प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने जानकारी दी कि भाजपा पार्षद देश दीपक यादव, निवासी नई बस्ती, ने 20 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 16 मई की रात मयंक उर्फ सचिन और उसके साथियों ने उन पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और बुधवार को एक मुठभेड़ के दौरान मयंक उर्फ सचिन, अमन पंडित और रोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गुरुवार को चार अन्य आरोपियों – प्रदीप राठौर, आकाश यादव, ईलू यादव और अमन शिवहरे – को गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी कोतवाली दक्षिण क्षेत्र के निवासी हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस हमले की पूरी साजिश और इसमें शामिल अन्य लोगों की जांच भी जारी है। ईएमएस