22-May-2025
...


वेयर हाउस संचालक, खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं संकुल अध्यक्ष के विरूद्ध प्रकरण दर्ज जबलपुर, (ईएमएस)। मझौली थाना अतंर्गत मां रेवा वेयरहाउस धनाड़ी परिसर में गेहूं में मिट्टी मिलाए जाने की घटना प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा इस मामलें की जांच कराई गई| कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन के बाद जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर मझौली पुलिस ने वेयर हाउस संचालक, खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं संकुल अध्यक्ष के विरूद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर लिया है| मझौली पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा जबलपुर कुंजन सिंह राजपूत ने थाने में एक लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें कहा गया कि मां रेवा वेयरहाउस धनाड़ी के परिसर में गेहूं में मिट्टी मिलाए जाने की जांच अधिकारियों के माध्यम से कराई गई। जांच अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार मां रेवा वेयरहाउस धनाड़ी एवं रवी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्र की जांच की गई। जांच अधिकारियों ने दिनांक 29 अप्रैल 2025 और 01 मई 2025 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग- सिहोरा द्वारा प्रेषित पत्रानुसार जांच की| जांच के दौरान पाया गया कि मां रेवा वेयरहाउस धनाड़ी के परिसर में 1 हजार शासकीय बारदानें रखे पाए गए एवं प्लास्टिक बारदानों में गेहूं की 270 बोरी रखी पाई गई, जबकि गेहूं का एक ढेर जिसकी मात्रा लगभग 100 क्विंटल थी भण्डारित पाया गया। उक्त स्थान पर ही 675 सरकारी खाली वारदाने पाए गए और वेयरहाउस के पीछे मिलावटी तत्त्व मिट्टी कंकड़ पत्थर आदि से भरी सिली 250 प्लास्टिक की बोरियां पाई गई। वेयरहाउस के समीप ही 185 सरकारी बारदानों में भरी व सिली मिलावटी गेहूं रखा पाया गया। उक्त बोरियों को खोलकर देखने में पाया गया कि सभी बोरियों में गेहूं के साथ 70 प्रतिशत से 75 प्रतिशत मिट्टी कंकड़ एवं पत्थर मिला हुआ पाया। मिलावट स्थल पर 3 इलेक्ट्रानिक तौल कांटे, सिलाई के लाल धागे के 02 बंडल तथा 65 सरकारी खाली बारदाने पाए गये तथा 01 स्वराज माजदा एमपी 20 जीए 6240 में लोड मिट्टी, कंकड़ पत्थर से भरी 230 प्लाकस्टिक की बोरियों रखी पाई गई। स्वराज माजदा के वाहन मालिक के पुत्र रोहित साहू ने बताया कि उक्त वाहन उसके पिता के नाम रजिस्टर्ड है। जिसमें ग्राम लमतरा जिला कटनी से वेयरहाउस संचालक नितेश पटेल के कहने से मिट्टी से भरी बोरियों को ढुलाई की गई है। जिसका प्रति चक्कर भाड़ा 4 हजार 500 रूपये मिला है तथा मजदूरों को 7 रूपये प्रति बोरी की दर से मजदूरी दी जाती थी। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्यु पर गेहूं खरीदी हेतु स्थापित गेहूं खरीदी केन्द्रे सबला संकुल स्तरीय संगठन कांकरदेही उपार्जन स्थल ओम साई राम वेयरहाउस 125 में 1020 सरकारी बारदाने कम पाए गए। उक्त कमी का कारण उपार्जन केन्द्र की खरीदी प्रभारी श्रीमती शीला कुशवाहा द्वारा नहीं दिया गया। सबला संकुल स्त्रीय संगठन कांकरदेही द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केन्द्र के बारदानों के स्करन्धम में 1020 बारदाने कम पाए गए। कम पाए गए बारदानों का संबंध मिलावट स्थल पर पाए गए बारदानों से है। इस प्रकार गेहूं में मिट्टी कंकड़ आदि की मिलावट के इस कार्य में सबला संकुल स्तारीय संगठन कांकरदेही की संलिप्तता की पुष्टि होती है। नितेश पटेल मां रेवा वेयरहाउस के संचालक द्वारा सुनियोजित रूप से साजिश कर गेहूं में मिट्टी कंकड़ आदि मिलाने का कार्य किया जा रहा था। जिसका उद्देश्य उक्त मिलावटी गेहूं को समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी में खपाने का था। इस कार्य में सबला संकुल स्तरीय संगठन कांकरदेही की संलिप्ता है। नितेश पटेल के विरूद्ध पूर्व में भी उपार्जन कार्य में आपराधिक गड़बड़ी करने के कारण 02 बार रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्राप्त प्रतिवेदन पर आरोपी नितेश पटेल संचालक मां रेवा वेयरहाउस धनाड़ी (2) श्रीमती शीला बाई कुशवाहा खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं अध्यक्ष सबला संकुल स्तरीय संगठन कांकरदेही के द्वारा पृथक दृष्टया अपराध धारा 318(4), 61(2) (क) बीएनएस 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 22 मई 2025/ 04.39