22-May-2025
...


- हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के ईटखेड़ी थाना इलाके में करीब एक महीने पहले नव विवाहिता की सदिंग्ध हालत में हुई मौत हादसा नहीं हत्या निकली। जॉच में सामने आया की गर्भवती पत्नी को उसके पति ने ही जानवरो की तरह पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। बाद में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस की शुरुआती जॉच में आरोपी पति ने पुलिस को यह गुमराह करते हुए कहा था की उसकी पत्नी अक्सर बीमार रहती थी। लेकिन उसकी 5 साल की बेटी से जब पुलिस ने बातचीत की तब हत्या का राजफाश हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को थाना इलाके में स्थित ग्राम चांदपुर में रहने वाली विवाहिता शारदा अहिरवार (25) पति दिनेश अहिरवार को नाजूक हालत में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शारदा की मौत हो गई। थाने पहुंची एमएलसी के बाद पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची। महिला के पति दिनेश अहिरवार ने शुरुआत में पुलिस को भटकाते हुए कहा की पत्नी शारदा बीते काफी समय से बीमार रहती थी, बेहद कमजोरी होने के कारण वह कई बार गिरी, जिस वजह से उसके शरीर में चोटें आई थी। जॉच टीम ने जब मृतिका शारदा के मायके वालो के बयान दर्ज किये तब उन्होनें बताया कि आरोपी दिनेश उनकी बेटी को दहेज के लिए काफी प्रताड़ित करते हुए बीते काफी समय से मारपीट करता था। जॉच के दौरान आई मेडिकल रिपोर्ट में चोट की पुष्टि हुई। पीएम रिर्पोट में शारदा अहिरवार के सिर के अलावा शरीर में कई जगह चोटों के निशान मिले थे। इन्हीं चोटों की वजह से उसकी मौत होना पाया गया है। पीएम रिपोर्ट में उसके गर्भ में तीन महीने का बच्चा होने की बात भी सामने आई है। इसके बाद मायके वालो का आरोप सही साबित हुआ की शारदा से मारपीट की गई थी। जॉच में आरोपी पति दिनेश पुलिस के राडार पर आ गया। शारदा के तीन बच्चे है, शुरू से ही संदिग्ध नजर आ रहे मामले में पुलिस ने शारदा की 5 साल की मासूम बेटी से बातचीत की। डरी-सहमी मासूम ने बताया की पिता ने नशे की हालत में पत्नी के साथ डंडे से जमकर मारपीट की थी। वह ऐसा पहले भी करते रहे हैं। बेटी की बात से दिनेश का झूठ पकड़ा गया। दिनेश शराब पीने का आदी बताया गया है। जॉच के आधार पर प्रकरण में पुलिस ने हत्या की धाराओ का इजाफा उसे हिरासत में लेने के बाद उससे आगे की पूछताछ कर रही है। वहीं यह बात भी सामने आई है की शारदा की शादी नौ साल पहले 2016 में हुई थी। उस समय वह नाबालिग भी थी। जुनेद / 22 मई