-फिर पति को भेजने की धमकी देकर बनाने लगा मिलने का दबाव भोपाल(ईएमएस)। शहर की ऐशबाग थाना इलाके में शादीशुदा महिला के साथ इंदौर में रहने वाले परिचित युवक द्वारा मिलने और बातचीत करने के लिये दबाव बनाकर दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है। महिला की आरोपी से एक रिश्तेदार के कार्यक्रम में जान पहचान हुई थी। बाद में उनके बीच सोशल मीडिया के जरिए चैटिंग शुरु हो गई। इसी दौरान आरोपी ने उससे फोटो ले लिये और फिर चैटिंग और फोटो पति को भेजने की धमकी देकर दबाव बनाने लगा। थाना पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया की वह विवाहिता है, और उसके बच्चे भी है। अप्रैल, 2024 में इंदौर के रहने वाले आरोपी शाहिद नामक युवक से उसकी पहचान हुई थी। बाद में दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर चैटिंग होने लगी। इस दौरान आरोपी ने उससे अश्लील चैटिंग की थी। जिसका उसने जवाब दे दिया था। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से तस्वीरें देने को कहा। विवाहिता ने उसे अपनी तस्वीरें भी दे दी। अशलील चैटिंग और फोटो के आधार पर आरोपी उसे ब्लैकमेल करते हुए बुरी नियत से उस पर मिलने का दबाव बनाने लगा। आरोपी ने धमकी भी दी की यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह आपत्तिजनक चैटिंग और तस्वीरें उसके पति को भेज देगा। पीड़िता ने जब उससे मिलने से मना किया तब आरोपी ने उसकी अश्लील चैटिंग रिश्तेदारों को वायरल कर दी। इसके बाद मंगलवार को मामला पुलिस थाने जा पहुंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 22 मई