22-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के ऐशबाग इलाके में प्रभात चौराहे पर नगर निगम के डंपर ने बीती दोपहर युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्रायवरी का काम करने वाला सुभाष विश्वकर्मा (32) रोजाना की बीती सुबह काम पर जाने के लिये बाइक से निकला था। सुभाष पेट्रोल पंप के पास सामने की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर लगने से सुभाष बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गया और डंपर का पहिया उसके शरीर से गुजर गया। आसपास के लोग जब तक दौड़कर मौके पर आए तब तक डंपर चालक भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर को जब्त कर लिया है। परिचितो ने बताया की मृतक सुभाष तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था, और परिवार में अकेला कमाने वाला था, पारिवारिक जिम्मेदारियो के चलते उसने अभी तक शादी नहीं की थी। वहीं उसके वृद्व पिता टीबी की बीमारी से पीड़ित हैं। जुनेद / 22 मई