भोपाल(ईएमएस)। टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने 6 महीने से फरार कुख्यात बदमाश को तलवार सहित गिरफ्तार किया है। टीला थाना टीआई डीपी सिंह ने बताया की बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली की रईस उर्फ गोलू इस्लामी गेट ग्राउण्ड के पास धारदार तलवार लहराकर दहशत फैला रहा है। खबर मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया। रईस उर्फ गोलू अंसारी पिता स्व. अजीज अंसारी (22) निवासी थाना टीलाजमालपुरा के कब्जे से धारदार तलवार जप्त करते हुए उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला कायम किया गया है। पकड़ाये गये बदमाश के खिलाफ अदालत ने आर्म्स एक्ट के पूराने मामले में बीते 6 माह से फरार रहने पर स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। गिरफ्तार आरोपी रईस उर्फ गोलू अंसारी के खिलाफ थाना टीलाजमालपुरा, मंगलवारा, छोला मंदिर, गौतमनगर 31 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। जुनेद / 22 मई