22-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के बैरसिया इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में एक किसान की जान चली गई। मृतक किसान बाइक से जा रहा था, अचानक उसकी बाइक स्लिप हो गई। चलती बाइक सहित वह सड़क पर गिर पड़ा उसके गिरते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने किसान को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल किसान को मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ घंटे चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के ग्राम बरखेड़ा बरामद में रहने वाला रामलखन दांगी (40) पेशे से खेती-किसानी करता था। बुधवार को वह खेत में काम करने वाले हाली (मजदूर) के साथ बैरसिया आए थे। बैरसिया में काम निपटाने के बाद वह देर रात बाइक से घर लौट रहे थे, रास्ते में तभी एचपी पेट्रोल पंप के पास अचानक उनकी बाइक अनियत्रिंत होकर स्लिप हो गई। जिससे वह चलती बाइक सहित सड़क पर गिर गए। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। अस्पताल में कुछ घंटे चले इलाज के बाद उन्होनें दम तोड़ दिया। जबकि इमरत को गंभीर चोट आई है। उसका उपचार जारी है। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया की घायल के बयान दर्ज होने के बाद ही घटना के सही कारणो का पता चल सकेगा। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पहचान जुटाने के प्रयास किये जा रहे है। जुनेद / 22 मई