नई दिल्ली (ईएमएस)। पश्चिमी दिल्ली में मोतीनगर थाना पुलिस ने एक घर में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए दो बहनों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चुराए गए सोने के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपितों में करिश्मा (40) व शिप्रा (34) शामिल है। मामले की जांच जारी है। 18 मई को मोतीनगर थाना में बसईदारापुर निवासी एक महिला ने शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि उनके घर में बंद अलमारी से सोने के आभूषण चोरी हो गए। जांच के दौरान जबरन प्रवेश के कोई निशान नहीं मिला। इससे पुलिस को इस बात का पक्का यकीन हो गया कि चोरी करने वाले ने नकली चाबी का इस्तेमाल किया और वह परिवार का परिचित है। शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर प्राथमिकी की गई। मोतीनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण डाला के नेतृत्व व एसीपी विजय सिंह की देखरेख में टीम का गठन किया गया। टीम को छानबीन के दौरान शिकायतकर्ता से पता चला कि 17 मई को वे अपनी दोस्त की बहन शिप्रा के साथ झंडेवालान मंदिर गई थीं और शाम आठ बजे के आसपास घर लौटी थीं। अगली सुबह, उन्होंने अलमारी के ताले से छेड़छाड़ देखी और सोने के आभूषण गायब पाए। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/22/ मई /2025
processing please wait...