बुरहानपुर (ईएमएस)। नए शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है पालक बच्चों की स्कूल सामग्री को लेकर परेशान है निजी स्कूलों की ओर से किताबों की सूची सार्वजनिक में देरी के बाद अब एक ही स्थान से किताब कापियों के खरीदने का दबाव समाप्त नहीं हुआ था कि अब अनेक स्कूलों ने अपने यूनिफार्म बदल दिए हैं उसे भी लेकर फिर ठेकेदारी का मामला सामने आ रहा है पालकों को दुकान का नाम बता कर ड्रेस वहीं से खरीदने को कहा जा रहा है। निजी स्कूल संचालक मनमानी से कभी भी यूनिफॉर्म बदलने का निर्णय लेकर पालकों को परेशानी में डाल रहे हैं, पहले तो किताब कॉपी के लिए किसी एक दुकान का नाम बताया जाता है अब यूनिफॉर्म बदलने की स्थिति में भी फिर एक बार ठेकेदारी सामने आ रही है लेकिन शिक्षा विभाग और उसमे बैठे जिम्मेदार यहां भी खामोश है सब कमीशन खोरी के चक्कर में खुले बाजार से खरीदने पर प्रतिबंध बस जिस दुकान का नाम स्कूल संचालकों की ओर से बता दिया गया वहां से खरीदना पलकों की मजबूरी है लेकिन जिम्मेदार इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस के चलते पालकों को महंगे दामों पर स्कूल सामग्री और यूनिफॉर्म खरीदना पड़ रहा है। अकील आजाद/22/05/2025