22-May-2025
...


खेत में पेड़ से लटकती मिली मैरिज गार्डन संचालक की लाश, जांच में जुटी कैंट थाना पुलिस गुना (ईएमएस)| शहर के कैंट थाना क्षेत्र में गुरूवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब टेकरी पहाड़ी के नीचे एक खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी एक व्यक्ति की लाश मिली। मृतक की पहचान शिवराज सिंह रघुवंशी निवासी शिवपुरम कॉलोनी के रूप में हुई है, जो स्थानीय स्तर पर एक मैरिज गार्डन का संचालन करते थे। सूचना मिलने पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना ने तब और गंभीर मोड़ ले लिया जब मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि बैंक के रिकवरी कर्मचारियों द्वारा बनाए गए दबाव का नतीजा हो सकता है। मृतक के पिता और भतीजे का कहना है कि शिवराज सिंह ने किसी बैंक से लोन ले रखा था, जिसकी किस्त जमा करने को लेकर पिछले कुछ दिनों से बैंक के रिकवरी एजेंट लगातार दबाव बना रहे थे। परिजनों का दावा है कि बीते दिन भी दो से तीन बार रिकवरी एजेंट घर आए और शिवराज से तगादा किया। जब वह कुछ दिनों की मोहलत मांगते रहे, तब भी कर्मचारी नहीं माने। भतीजे के अनुसार, रात को भी कुछ रिकवरी कर्मचारी घर पहुंचे और शिवराज को अपने साथ ले गए थे। इसके बाद सुबह उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या और उसके पीछे की वजहों को लेकर सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल सहित अन्य साक्ष्य के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। सीताराम नाटानी (ईएमएस)/22/05/2025