क्षेत्रीय
13-Jul-2025
...


विभिन्न वारंटों में वर्षों से फरार चल रहे कुल 131 वारंटी किये गिरफ्तार गुना (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों, फरार वारंटियों, जिला बदर बदमाशों, इनामी आरोपियों आदि की धरपकड़ हेतु निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इस हेतु जिले में समय-समय पर कॉम्बिंग गस्त कर अपराधियों को तलाशा जा रहा है । इसी दिशा में विभिन्न वारंटों में फरार वारंटियों, इनामी बदमाशों, विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं जिलाबदर बदमाशों सहित गुंडा, हिस्ट्रीशीट बदमाशों की निगरानी हेतु गुना एसपीद्धश्र सोनी द्वारा 12-13 जुलाई 25 की मध्यरात्रि में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में एक साथ कॉम्बिंग गस्त किये जाने के निर्देश दिये गये । निर्देशानुसार 12-13 जुलाई 25 की मध्यरात में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एक साथ व एक समय में कॉम्बिंग गस्त की गई । सभी गस्त टीमों को संबंधित थानों पर अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । तदोपरांत पुलिस टीमें अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त के लिए रवाना हुईं । गुना पुलिस की इस कॉम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, स्थाई, गिरफ्तारी वारंटियों, इनामी आरोपियों, जिला बदर बदमाशों आदि सहित विभिन्न लंबित अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की गई। जिसमें पुलिस के हाथ कई सफलतायें लगीं हैं। इस दौरान विभिन्न वारंटों में लंबे समय से फरार चल रहे कुल 76 स्थाई एवं 55 गिरफ्तारी वारंटी पुलिस ने गिरफ्तार किए। जिनमें कैंट थाने में 7 स्थाई व 4 गिरफ्तारी, कोतवाली में 7 स्थाई व 5 गिरफ्तारी, बजरंगगढ़ थाने में 5 गिरफ्तारी, म्याना थाने में 4 स्थाई व 8 गिरफ्तारी, बमौरी थाने में 1 स्थाई व 5 गिरफ्तारी, फतेहगढ़ थाने में 2 स्थाई व 07 गिरफ्तारी, सिरसी थाने में 3 स्थाई, राघौगढ़ थाने में 9 स्थाई व 3 गिरफ्तारी, आरोन थाने में 4 स्थाई व 8 गिरफ्तारी, विजयपुर थाने में 2 स्थाई, धरनावदा थाने में 8 स्थाई व 04 गिरफ्तारी, चांचौड़ा थाने में 15 स्थाई, कुम्भराज थाने में 7 स्थाई व 2 गिरफ्तारी, मृगवास थाने में 2 स्थाई व 3 गिरफ्तारी, जामनेर थाने में 2 स्थाई तथा मधुसूदनगढ़ थाने में 3 स्थाई वारंटी व 1 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े गये हैं । इस दौरान जिले भर के सभी थाना क्षेत्रों से जिला बदर बदमाश, हिस्ट्रीशीट व गुंडा बदमाश भी पुलिस द्वारा चैक किये गये । जिले में इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रखीं जाएगी और किसी भी प्रकार के अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाहियां की जावेगी। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)