क्षेत्रीय
13-Jul-2025
...


गुना (ईएमएस)। जिले की मृगवास थाना पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान नशे का सौदागर पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से 6 लाख मूल्य की 51.62 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त की है। दरअसल एसपी अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय व तस्करी में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि के विरुद्ध निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी तारतम्य में एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी एसडीओपी चांचौड़ा महेन्द्र गौतम के पर्यवेक्षण में जिले के मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे और उनकी टीम द्वारा बीती रात काम्बिंग गश्त के दौरान बाईक पर स्मैक तस्करी कर रहे नशे का सौदागर गिरफ्तार कर जिससे 6 लाख मूल्य की स्मैक एवं स्मैक तस्करी में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल कीमती 1 लाख की जप्त करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी श्री सोनी के निर्देशानुसार बीती रात जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में गुना पुलिस द्वारा एक साथ कॉम्बिंग गश्त की गई थी । इस कॉम्बिंग गश्त के दौरान मृगवास थाना क्षेत्र की सानई चौकी पुलिस को ग्राम आंकखेडी स्कूल के पास छबडा राजस्थान तरफ से बिना नंबर की एक हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल पर एक व्यक्ति के आते दिखाई देने पर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस फोर्स द्वारा उसे पीछा व घेराबंदी कर पकडा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम संजू पुत्र श्रीलाल मीना निवासी ग्राम भूमलाखेडी थाना विजयपुर जिला गुना का होना बताया एवं जिसके पुलिस को देखकर इस तरह भागने से संदेह के आधार पर जिसकी विधिवत तलाशी ली गई तो उसके पास से कुल 51.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई । आरोपी से बरामद स्मैक कीमती 06 लाख रुपये एवं स्मैक तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती 01 लाख रुपये सहित कुल 07 लाख रुपये का मसरुका पुलिस ने विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और जिसके विरुद्ध मृगवास थाने में अपराध क्रमांक 104/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे, सानई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज लोधी, सउनि राजेश कुमार भिलाला, आरक्षक सोहन अनारे, आरक्षक नीरज धाकड़, आरक्षक अमर सिंह रावत, आरक्षक रवि चौहान, आरक्षक राहुल बघेल, आरक्षक रवि यादव एवं सायबर सेल आरक्षक कुलदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)