क्षेत्रीय
13-Jul-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। जिले में पुलिस एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चेतना अभियान के तहत समग्र छात्र जागरूकता अभियान कायक्रम का भव्य शुभारंभ स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज हायर सेकंडरी स्कूल से किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जिले के समस्त स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, साइबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, नशा मुक्ति, मोबाइल लत, पर्यावरण संरक्षण और बुजुर्गों के सम्मान जैसे विविध सामाजिक विषयों पर जागरूक करना है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। छात्रों ने मुख्य अतिथियों का तिलक, पुष्पवर्षा एवं आरती के साथ पारंपरिक रूप से स्वागत किया। एनसीसी और स्काउट गाइड छात्रों ने मंच तक पायलेटिंग की। माँ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य के जरिए सामाजिक संदेश दिया। जिला न्यायालय से उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण (रिया चक्रवर्ती, रिची जैन) ने महिला एवं बाल अपराधों से संबंधित विधिक जानकारी साझा की। विषय विशेषज्ञों और मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिकों को भी पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल देकर आदरपूर्वक सम्मानित किया गया। विविध आयामों पर जागरूकता 0 चेतना विरुद्ध नशा-युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश। 0 चेतना विरुद्ध महिला अपराध-छात्राओं को आत्मरक्षा एवं अधिकारों की जानकारी। 0 आओ सवेरे कल अपना-मोबाइल लत से मुक्ति और खेलों की ओर प्रोत्साहन। 0 सियान चेतना-बुजुर्गों के प्रति सम्मान और सेवा का भाव विकसित करना। 0 चेतना पर्यावरण मित्र-पौधारोपण, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा। ट्रैफिक नियमों की पाठशाला एवं लर्निंग लाइसेंस कैंप कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग द्वारा लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को तत्काल लर्निंग लाइसेंस भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल, आरटीओ आनंद तिवारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रिया चक्रवर्ती, प्राचार्य डॉ. चंदना पाल, उमाशंकर पांडे, सुरेश सिंह, मीनाक्षी पांडे सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। मानव श्रृंखला एवं शपथ समारोह समापन अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा यातायात एवं सामाजिक विषयों पर तख्तियों के साथ रैली निकाली गई एवं नियमों के पालन की शपथ ली गई। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जुलाई 2025