भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके में स्थित ग्राम लालूखेड़ी में रहने वाले एक युवक ने खेत में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जॉच में आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। बताया गया है कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मांता-पिता से माफी मांगी और अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है। थाना पुलिस ने बताया कि लालूखेड़ी, बैरसिया में रहने वाला रोहित उर्फ कल्लू मीणा पिता अकेसिंह (18) का परिवार खेती किसानी का काम करता है। उसके भाई विकास मीणा ने पुलिस को बताया कि रोहित दूध डेयरी का काम देखता था। मंगलवार रात परिवार ने साथ खाना खाया और सोने के लिये चले गये थे। रात करीब 11 बजे विकास ने मोबाइल पर इंस्टाग्राम खोला तो उसे रोहित की पोस्ट नजर आई। पोस्ट में लिखा था मां पिता मुझे माफ करना, मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। पोस्ट पढ़ने के बाद विकास ने तुरंत ही रोहित को घर में देखा, लेकिन वह नहीं मिला। उसकी तलाश करते हुए देर रात परिजन खेत में पहुचें तो उन्हें उसकी लाश पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस को उसके कपड़ों की तलाशी लेने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया गया है, कि वह नशा करने का आदि था। पुलिस का अनुमान है, कि उसने नशे की हालत में ही यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। जुनेद / 22 मई