उल्हासनगर, (ईएमएस)। उल्हासनगर महानगरपालिका का लोक निर्माण विभाग हमेशा से ही विवादों में रहा है और कई मायनों में यह साबित भी हो चुका है कि शहर में सड़क का काम पूरा न होने पर भी यह विभाग ठेकेदारों पर मेहरबान रहता है और काम अधूरा रहने के बावजूद उनके बिलों की अदायगी पूरी शिद्दत के साथ समय पर कर देता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। खबर है कि उल्हासनगर के कैंप क्रमांक 3 में मनपा के पैनल क्रमांक 12, गुलराज टावर से वडोलगांव ब्रिज तक की सड़क अभी भी पूरी तरह से नहीं बनी है, लेकिन तत्कालीन शहर अभियंता तरुण सेवकानी ने जय भारत कंस्ट्रक्शन के मैनेजर केशव को उस सड़क का काम पूरा किए बिना ही 1 करोड़ रुपए का बिल अदा करने का आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता शिवाजी रगड़े ने लगाया है। अगर इन चार दिनों के भीतर इस सड़क का काम शुरू नहीं होता है, तो पैनल क्रमांक 12 की पूर्व नगरसेविका सविता तोरणे रगड़े, पूर्व नगरसेवक गजानन शेलके, फिरोज खान, शालिनीताई और सभी स्थानीय नागरिकों की ओर से बुधवार से आमरण अनशन पर जाने की धमकी शिवाजी रगड़े ने दी है। पैनल क्रमांक 12 की पूर्व नगरसेविका सविता तोरणे रगड़े, पूर्व नगरसेवक गजानन शेलके, राकांपा प्रवक्ता शिवाजी रगड़े और फिरोज खान ने वडोलगांव में पुल तक सड़क चौड़ी करने के लिए ग्रामीणों की ओर से मनपा आयुक्त मनीषा आव्हाले को ज्ञापन दिया था। इस ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने जल्द से जल्द सड़क का काम शुरू करने का आदेश भी दिया था, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ है। इसके विपरीत, उस सड़क पर काम पूरा होने से पहले ही ठेकेदार ने तत्कालीन शहर अभियंता तरुण सेवकानी के साथ मिलकर जय भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक केशु को एक करोड़ रुपये का बिल अदा कर दिया था। इसलिए शिवाजी रगड़े ने आयुक्त को ज्ञापन दिया है कि अगर इन चार दिनों के भीतर उक्त सड़क पर काम शुरू नहीं हुआ तो वे बुधवार से मनपा मुख्यालय में प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे। इस बीच, वडोलगांव में पुल तक की सड़क बहुत की दयनीय स्थिति में है और इस सड़क पर रोजाना हजारों छात्रों और नागरिकों को स्कूल आना-जाना पड़ता है। कल आयुक्त मनीषा आव्हाले के साथ कमलेश निकम, शिवाजी रगड़े, गजानन शेलके उपायुक्त मेटघरे तथा शहर अभियंता खरात जाधव के साथ संयुक्त बैठक में आयुक्त ने आदेश दिया कि ठेकेदार को काम करने के लिए नोटिस जारी किया जाए। यदि वह काम नहीं करता है तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करें या जिस अभियंता ने एस्टीमेट बनाया है, उस अभियंता को निलंबित करें। शिवाजी रगड़े ने कहा कि यदि मंगलवार तक काम शुरू नहीं हुआ तो वे बुधवार से भूख हड़ताल करने के अपने निर्णय पर अडिग रहेंगे। संतोष झा- २३ मई/२०२५/ईएमएस
processing please wait...