क्षेत्रीय
13-Jul-2025


धार्मिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ मेले की तैयारियाँ जोरों पर --श्री रेवती मईया व दाऊजी महाराज हाथरस (ईएमएस)। ऐतिहासिक किला परिसर स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर में इस वर्ष हरियाली तीज के पावन पर्व पर श्री रेवती मईया मेला 27 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। ब्रज क्षेत्र की आस्था, संस्कृति व सुहाग का प्रतीक यह मेला हर वर्ष श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।मेले के संस्थापक एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एडवोकेट ने बताया कि इस बार मेले को आकर्षक बनाने हेतु मंदिर शिखर पर विशेष ध्वजा स्थापना एवं लाइटिंग की जाएगी, जो मुख्य आकर्षण होंगे।मेले के आयोजन को लेकर डा. विकास शर्मा (फोकस अल्ट्रासाउंड) के निर्देशन में तथा मदन मोहन गौड़ एडवोकेट की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेले के प्रमुख आयोजनों जैसे – फूल बंगला, भक्ति संगीत सम्मेलन, नाग पंचमी पर महाभिषेक, कवि सम्मेलन, नृत्य प्रतियोगिता, भजन संध्या एक रात दाऊजी से बात, खाटू श्याम संध्या एवं रसिया समापन समारोह की रूपरेखा पर चर्चा की गई।ब्रज क्षेत्र की लुप्त होती लोक विधाओं को बढ़ावा देने एवं स्थानीय कलाकारों को मंच देने पर विशेष बल दिया गया। मेले को भव्य बनाने हेतु जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन देकर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया गया। बैठक का संचालन डा. नीरज वार्ष्णेय ने किया। इस अवसर पर विकास भारद्वाज , दीपक बूटिया , अनिल कश्यप, बांके बिहारी अपना वाले, मनोज कुशवाह, आशुकवि अनिल बौहरे, ब्रह्मकुमारी भावना बहन, गोपाल अग्रवाल ), कैलाश चंद्र एडवोकेट, मनोज शर्मा रसिया उस्ताद, डॉ टी. एन. शर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी (सेवायत पोई गुरु), अशोक शर्मा, अशोक गुड़ वाले, आकाश बग्गा, वरेश वर्मा, डॉली पहलवान, अमन सर्राफ, विष्णु सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही कार्यक्रम संयोजकों की घोषणा की जाएगी और शहर के सामाजिक संगठनों व नागरिकों से मेले में सहभागिता की अपील की गई। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 13 जुलाई 2025