भिलाई (ईएमएस)। बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने समारोह का आयोजन कर माह अप्रैल 2025 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताया और अपने सेवाकाल से जुड़ी यादें साझा की। स्वागत उपरांत सोसाइटी के अध्यक्ष पूरन देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रिटायर हुए वरिष्ठ साथियों की बदौलत ही सोसाइटी को उत्कृष्टता हासिल हुई है। इस दौरान कर्मियों ने भी अपनी बातें रखीं। मर्चेंट मिल से रिटायर सुधीर कुमार खिचरिया ने कहा कि- सेक्टर-4 सोसायटी का कामकाज हमेशा निष्पक्ष व पारदर्शी रहा है, इसलिए बीएसपी कर्मियों की पहली पसंद सेक्टर-4 सोसाइटी रही है। सिंटर प्लांट-3 से रिटायर रोहित राजपूत ने सोसाइटी के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि यहां इंश्योरेंस का भुगतान बहुत कम समय में मिल जाता है। मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप (मार्स) से रिटायर मोहम्मद खुर्शीद कुरैशी ने कहा कि वर्तमान निदेशक मंडल और कार्यकारिणी का कामकाज बेहद शानदार रहा है। सभी के सहयोगात्मक रवैये की वजह से बीएसपी कर्मियों की सोसाइटी से जुड़े तमाम कार्य आसानी से निपट जाते हैं। वित्त एवं लेखा विभाग से रिटायर अशोक कुमार आनंद ने कहा कि पूरे सेवाकाल के दौरान घर परिवार की जरूरतों में सोसायटी का पूरा योगदान रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर रिटायर कर्मियों में कोक ओवन से राजेश कुमार देवांगन ,मर्चेंट मिल से प्रदीप कुमार सिंह, एन.अजय कुमार, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से तरूण कुमार वर्मा, ब्लास्ट फर्नेसेस से एसएम वजी अहमद, सी वेणुगोपाल नायर, फोर्ज शॉप से टेकेन्द्र बाबू कौमार्या, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल आर्गेनाइजेशन से गोपाल चोपकर, जीएडी से दलपत नायक, टाउनशिप से वेंकटेश्वरलू, सीएएस एंड सीडब्ल्यूपी से के पी कृष्णन, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से गिरधारी प्रसाद, रिफ्रैक्ट्रीज इंजीनियरिंग विभाग-1 से नंद कुमार निषाद और स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से अशोक कुमार यदु इस आयोजन में शामिल हुए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, असमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बन्छोर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, वेद प्रकाश सूर्यवंशी और नितिशा साहू तथा सोसायटी के कर्मियों में मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू, सुरेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन संचालक शशि भूषण ठाकुर ने और आभार प्रदर्शन संचालक पुरुषोत्तम सिंह कंवर ने किया। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 23 मई 2025
processing please wait...