मनोरंजन
24-May-2025
...


कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ इसका ऐलान मुंबई (ईएमएस)। भारत के 11वें राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर एक ग्रैंड बायोपिक की घोषणा हुई है। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ओम राउत करने वाले हैं, जो तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर जैसी ब्लॉकबस्टर बना चुके हैं। वहीं फिल्म में इंटरनेशनल स्टार और नेशनल अवॉर्ड विनिंग अभिनेता धनुष हैं, जो मिसाइल मैन ऑफ इंडिया, डॉ. कलाम का रोल प्ले करते नजर आएंगे। वहीं फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल (जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स प्रोड्यूस की थी) और भूषण कुमार (टी-सीरीज़) हैं, और स्क्रीनप्ले साईविन क्वाड्रास ने लिखा हैं, जो नीरजा, परमाणु, और मैदान जैसी प्रशंसित बायोपिक्स के लिए जाने जाते हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम का सफर, रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक एक ऐसी कहानी है जो हर हिंदुस्तानी के दिल से जुड़ी है। एक सामान्य परिवार से उठ कर वे एक एरोस्पेस साइंटिस्ट, दूरदर्शी नेता और फिर जनता के राष्ट्रपति बनें। उनकी लाइफ स्टोरी, विंग्स ऑफ फायर, दुनिया भर के युवाओं को प्रेरित करती है। इस फिल्म को लेकर राउत और धनुष के बीच जब पहली बार मीटिंग हुई, तब दोनों को एक ही बात का एहसास हुआ और वहां ये कि ये उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। बता दें, ये अनाउंसमेंट हाल में कान फिल्म फेस्टिवल 2025 जैसे ग्लोबल स्टेज पर हुई है, क्योंकि ये कहानी सिर्फ इंडिया की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक है। ये फिल्म साइंस, सर्विस और स्पिरिचुअलिटी का संगम है, जैसी डॉ. कलाम की सोच थी। इस फिल्म पर राउत ने कहा, कलाम सर एक इसतरह के नेता थे जो राजनीति के परे थे। वह एक इतसरह के व्यक्ति थे जो एजुकेशन, एक्सीलेंस और स्वदेशी इनोवेशन की ताकत के लिए जाने जाते थे। उनकी कहानी को स्क्रीन पर लाना एक कलात्मक चुनौती और एक नैतिक और सांस्कृतिक ज़िम्मेदारी है। यह एक ऐसी कहानी है जो ग्लोबल यूथ और ख़ास तौर पर ग्लोबल साउथ के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। निर्माता अग्रवाल कहते हैं, हम डॉ. कलाम के एपिक लाइफ को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हैं। यह हमारे लिए एक इमोशनल पल है। मैं भारतीय सिनेमा के दिग्गज टी-सीरीज़ के भूषण, ओम राउत और धनुष के साथ काम करके सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। हमें यह कहानी बताने का सौभाग्य मिला है और हम इस प्रोजेक्ट में अपना सब कुछ दे रहे हैं। निर्माता भूषण कुमार बताते हैं, डॉ. कलाम साहब का जीवन हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। टी-सीरीज़ के लिए ये फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, एक ट्रिब्यूट है। यह राउत के साथ हमारी तीसरी फिल्म है और धनुष और अभिषेक अग्रवाल के साथ ये सहयोग और भी खास बन गया है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक इसतरह के व्यक्ति को श्रद्धांजलि है जिसने हमें दिखाया कि कैसे सपने, समर्पण और विनम्रता एक राष्ट्र के भविष्य को आकार दे सकते हैं। आशीष/ईएमएस 24 मई 2025