मनोरंजन
24-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में एक अवॉर्ड शो में अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी जबरदस्त डांसिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अभिनेात की एक प्यारी सी नन्ही फैन, जो उनकी छोटी डांस राइवल कही जा सकती है, अचानक उनके साथ मंच पर आ गई। इस अनपेक्षित डांस फेस-ऑफ़ ने पूरे दर्शकों का दिल जीत लिया। टाइगर श्रॉफ, जो अपनी बेहतरीन फुर्ती और जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ स्मूद और दमदार डांस के लिए जाने जाते हैं, ने इस मौके पर भी अपनी पहचान कायम रखी। उनके हाव-भाव, एक्सप्रेशन और हाई एनर्जी मूव्स ने सभी का मन मोह लिया। कई दर्शकों ने इसे उस शाम का सबसे बेहतरीन और यादगार परफॉर्मेंस बताया। चाहे वह हवा में की गई कलाबाज़ियां हों या संगीत के ताल पर उनका सटीक और सहज डांस, टाइगर ने मंच पर एक धमाकेदार प्रदर्शन किया। लेकिन सबसे खास और दिल को छू लेने वाला वह पल था, जब टाइगर ने अपनी नन्ही फैन के साथ मिलकर डांस किया। टाइगर हमेशा से ही बच्चों के प्रति खास लगाव रखते हैं और अक्सर छोटे-छोटे फैंस के साथ अपनी मस्तीभरी बातचीत के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने उस नन्ही डांसर के साथ बेहद सहज और मस्तीभरे अंदाज में डांस करते हुए एक ऐसा नज़ारा पेश किया जिसने साबित कर दिया कि वे सिर्फ बड़े परदे के एक्शन स्टार ही नहीं, बल्कि बच्चों के दिलों के भी राजा हैं। यह प्यारा सा डांस मॉमेंट सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 24 मई 2025