चेन्नई (ईएमएस)। अभिनेता विशाल और अभिनेत्री साई धनशिका आगामी 29 अगस्त को शादी के बंधन में बंधेंगे। इस हॉट कपल ने शादी की तारीख का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। अपनी आने वाली फिल्म योगी दा के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च पर धनशिका ने मीडिया के सामने अपने रिश्ते की सच्चाई साझा की। उन्होंने कहा कि वे 15 साल से दोस्त हैं और हाल ही में प्यार में बदल गया है। धनशिका ने कहा, हमने इस रिश्ते को छिपाने की कोई कोशिश नहीं की। विशाल ने हमेशा मेरा सम्मान किया और हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया। हमें एहसास हुआ कि हमारा रिश्ता शादी की तरफ जा रहा है, इसलिए इंतजार क्यों करना? मंच पर मौजूद विशाल ने भी इस मौके पर अपने जज्बात बयां किए। उन्होंने बताया कि नादिगर संगम भवन के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही उनकी शादी तय थी। विशाल ने कहा, मैंने अभिनेता कार्ति से कहा था कि जब तक यह काम पूरा नहीं होगा, मैं शादी नहीं करूंगा। अब जब सब कुछ ठीक चल रहा है, तो मैं धनशिका से शादी करने जा रहा हूं। वह एक बेहतरीन इंसान हैं और हम एक-दूसरे को गहराई से समझते हैं। विशाल ने आगे कहा कि भगवान ने उनकी जिंदगी में सबसे अच्छा वक्त चुना है और धनशिका उनके लिए खास तोहफा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शादी के बाद भी साई धनशिका अपनी अभिनय यात्रा जारी रखेंगी क्योंकि उनमें अपार प्रतिभा है। विशाल ने साफ किया कि धनशिका उनकी हमसफर हैं और वे उनसे दिल से प्यार करते हैं। सुदामा/ईएमएस 24 मई 2025