व्यापार
24-May-2025


- एचडीएफसी और एसबीआई रहे सबसे आगे नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह में क्रेडिट कार्ड से खर्च पिछले साल की समयावधि के मुकाबले 18 फीसदी बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि जारी किए गए अधिक कार्डों में वृद्धि सीमा के भीतर रहेगी, क्योंकि कर्जदाताओं को गुणवत्तापूर्वक लोन देने पर ध्यान दिया जा रहा है। क्रेडिट कार्डों से सबसे अधिक खर्च करने वाले एचडीएफसी बैंक के खाताधारकों ने सालाना आधार पर 26.47 फीसदी वृद्धि देखी, वहीं एसबीआई कार्ड से खर्च 19.6 प्रतिशत बढ़कर29,415 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्डों से खर्च 19.30 प्रतिशत बढ़कर 35,079 करोड़ रुपये और ऐक्सिस बैंक से खर्च 14.68 प्रतिशत बढ़कर 21,201 करोड़ रुपये हो गया है। वित्तीय वर्ष 2026 में कार्ड से व्यय में स्थिरता की उम्मीद है। सतीश मोरे/24मई ---