ट्रेंडिंग
23-May-2025
...


-भारत मंडपम में दो दिन चलेगा कार्यक्रम, निवेश को मिलेगा नया आयाम नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। यह दो दिवसीय समिट पूर्वोत्तर भारत में निवेश को बढ़ावा देने और वैश्विक व घरेलू निवेशकों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। समिट के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ-ईस्ट को भारत की विविधता की आत्मा बताते हुए अपने संबोधन में कहा, कि भारत को दुनिया का सबसे डाइवर्स नेशन कहा जाता है, और हमारा नॉर्थ ईस्ट इसका सबसे डाइवर्स हिस्सा है। पूर्वोत्तर के हर राज्य में अद्भुत सांस्कृतिक, प्राकृतिक और आर्थिक संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट को इमोशन, इकोनॉमी और इकोलॉजी की त्रिमूर्ति से जोड़ने का काम किया है। भारत मंडपम में आयोजित इस दो दिवसीय समिट में बी2बी और बी2जी बैठकें आयोजित की जाएंगी। इससे उद्योग जगत और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच साझेदारी के अवसर तलाशे जाएंगे। इसमें मिनिस्टर लेवल सेशन्स भी आयोजित होंगे ताकि नीति निर्माताओं और निवेशकों के बीच प्रत्यक्ष संवाद हो सके। मुख्य फोकस सेक्टर्स इस समिट में प्रमुख रुप से पर्यटन, कृषि और फूड प्रोसेसिंग, ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही हस्तशिल्प और बांस उद्योग पर मुख्य फोकस किया जा रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों की इस सेक्टर्स में निवेश के आर्थिक आंकड़े बताते हैं कि 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव पूर्वोत्तर राज्यों को मिले। 2023-24 में जीएसडीपी: 9.26 लाख करोड़ रुपये। 2014-15 से 2021-22 के बीच विकास दर: 10.8 प्रतिशत (राष्ट्रीय औसत 8.1प्रतिशत से अधिक) रही। पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय के सचिव चंचल कुमार के अनुसार, समिट से पूर्वोत्तर में औद्योगिक आधार को मजबूत करने का अवसर मिलेगा। हिदायत/ईएमएस 23मई25