राष्ट्रीय
24-May-2025


हैदराबाद(ईएमएस)। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के. कविता ने एक बयान में पार्टी के अंदर ‘षड्यंत्रों’ और ‘गोपनीय पत्र’ के लीक होने की बात कही। अमेरिका से लौटने के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कविता ने कहा, दो हफ्ते पहले मैंने केसीआर जी को एक पत्र लिखा था। यह पूरी तरह पार्टी के भीतर का संवाद था। लेकिन यह बाहर कैसे आया? इसके बारे में हम सबको सोचना होगा। उन्होने साफ कहा कि पिता केसीआर भगवान हैं पर, शैतानों से घिरे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने जनता के मन की बात लिखी थी, न कि कोई निजी नाराजगी जताई। पत्र में उन्होंने वॉरंगल में 27 अप्रैल को हुई पार्टी की सिल्वर जुबली रैली का ज़िक्र किया, जिसमें केसीआर ने केवल दो मिनट का भाषण दिया था। कविता ने लिखा, ‘आपने बीजेपी के खिलाफ थोड़ा और बोलना चाहिए था, डैडी हो सकता है, ये मेरी तकलीफ हो (बीजेपी से) लेकिन कार्यकर्ताओं को एक स्पष्ट संदेश मिलना चाहिए था। जब उनसे पूछा कि ये ‘षड्यंत्र’ कौन कर रहा है, तो कविता ने कहा, केसीआर जी हमारे लिए भगवान जैसे हैं। लेकिन उनके आसपास कुछ ऐसे लोग हैं जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर एक बेटी द्वारा लिखा गोपनीय पत्र लीक हो सकता है, तो अन्य कार्यकर्ताओं की स्थिति क्या होगी- इस पर पूरी पार्टी को आत्ममंथन करना चाहिए। उन्होंने यह भी लिखा कि कांग्रेस की जमीनी पकड़ ढीली हो गई है और कुछ कार्यकर्ता बीजेपी को विकल्प मानने लगे हैं। बीआरएस द्वारा हालिया एमएलसी चुनाव न लड़ने को भी उन्होंने पार्टी में संभावित बीजेपी से नज़दीकी के संकेत के रूप में देखा। कविता का यह खुला बयान बीआरएस के भीतर संभावित खींचतान और भावी दिशा को लेकर सवाल खड़े करता है। वीरेंद्र/ईएमएस/24मई 2025