बालोद(ईएमएस)। नगर के युवा समाजसेवी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया सेल इंचार्ज स्वाधीन जैन ने जनसेवा के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। कम उम्र में ही 11 बार रक्तदान कर वे युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं। जैन धर्म के प्रथम सूत्र ‘जियो और जीने दो’ को आत्मसात करते हुए स्वाधीन जैन समाजसेवा की राह पर निरंतर अग्रसर हैं। कुसुमकसा रक्तदान शिविर में उन्होंने अपना 11वां रक्तदान किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निज सहायक टी. कौशिक ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, वरिष्ठ पत्रकार झुनमुन गुप्ता, भाजपा युवा नेता जयदीप गुप्ता, मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा, डीबी रक्तदान ग्रुप के दीपक साहू सहित कई गणमान्य और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)24 मई 2025