बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के एसडीएम को वर्षा पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के दिये निर्देश आपदा प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर ने वर्षा पूर्व तैयारियों की समीक्षा की बालाघाट (ईएमएस). बारिश से पूर्व जिले के जल प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन निर्धारित कर तैयारियां सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर मृणाल मीना ने शनिवार को आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की। बैठक में सभी एसडीएम को तहसील स्तर पर बारिश से पूर्व संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित कर कार्य प्रणाली तय करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट रजनी खटीक ने बताया कि अधिकतर जिले की चार तहसीलों को वर्षाकाल में जल भराव जैसी स्थिति से गुजरना पड़ता है। कलेक्टर मीना ने संबंधित तहसील के एसडीएम से इस संबंध में जानकारी ली। एसडीएम लांजी कमलचंद सिंहसार ने बताया कि लांजी तहसील के परसोड़ी ग्राम में भीमगढ़ बांध व सिरपुर बाँध महाराष्ट्र राज्य से छोड़े गए पानी से बैकवाटर की समस्या आ जाती है। ऐसी स्थिती में गांव टापू बन जाता है। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि से भारी समस्या का सामना ग्राम को जुलाई अगस्त में करना पड़ता है। कलेक्टर मीना ने अधीक्षण यंत्री को डैम इंचार्ज से समन्वय स्थापित कर गेट खुलने की सूचना 24 घंटे पूर्व देने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने होमगार्ड कमांडेंट खटीक से कहा कि जल भराव व बाढ़ जैसी आपात स्थिति में रेस्क्यू टीम को सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में जिपं सीईओ अभिषेक सराफ, एडीएम जीएस धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर राहुल नायक, केसी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एमआर कौल व अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही एसडीएम, सीएमओ व अन्य अधिकारी गूगल मीट से जुड़े रहे। रेस्क्यू उपकरणों की समय से पूर्व होगी जांच कलेक्टर मीना ने बैठक के दौरान डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट खटीक से कहा कि समस्त रेस्क्यू उपकरणों की जांच अभी से कर ले। इसके अलावा जबलपुर से भी रेस्क्यू टीम तैनात करने का इंतजाम सुनिश्चित करना होगा। बैठक के दौरान कलेक्टर मीना ने सभी जिला अधिकारियों से वर्षा पूर्व तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने पीडब्ल्यूडी से बारिश से पूर्व ही जल प्रभावित क्षेत्र एवं सडक़ों में बैरियर तथा साइन बोर्ड लगाने के लिए कहा है। साथ पीएचई से पानी की व्यवस्था तथा सीएमएचओ को एम्बुलेंस व दवाइयों की व्यवस्थाओं में अलर्ट रहकर कार्य करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा डीएसओ राशन की व्यवस्था में तत्पर रहकर कार्य करेंगे। इसके अलावा डीईओ स्कूल बारिश में स्कूल व्यवस्था का संचालन तथा एमपीईबी बिजली व्यवस्था का पूर्ण अवलोकन सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर मीना ने सभी थाना प्रभारी, एसडीएम व तहसीलदारों से अपने पास एक 100 फीट का रस्सा रखने के लिए कहा है। जिससे कि बारिश में बाढ़ समस्या से राहत बचाव कार्य मे सुविधा होगी। सडक़ों, पुलों का जायजा लेना अनिवार्य कलेक्टर मीना ने वर्षा से पूर्व छोटे छोटे पहलुओं पर अमल करते हुए पीडब्ल्यूडी ब्रिज व पीएमजीएसवाई को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सडक़ों व पुलों की स्थितियों का जायजा अभी से कर लेना बेहतर है। जर्जर पुल पुलिया की बारिश में बह जाने की समस्या निर्मित न हो इसके लिए अभी से सतर्कता बरतना जरूरी है। वहीं सडक़ों में जल भराव से बाधित आवागमन के लिए डायवर्सन रुट का भी अवलोकन कर अभी से कार्य संपादित करना होगा। भानेश साकुरे / 24 मई 2025