राष्ट्रीय
24-May-2025


भिंड,(ईएमएस)। शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब दिल्ली से अटेर जा रही एक यात्री बस चंबल पुल पार करते ही चालक को नींद का झोंका लगने से अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। यह दुर्घटना फूफ थाना अंतर्गत बरही गांव के पास भिंड-इटावा हाइवे पर हुई। जानकारी के अनुसार, बस क्रमांक यूपी 79 टी 5031 शुक्रवार रात करीब 9 बजे दिल्ली के मंगलपुरी से यात्रियों को लेकर अटेर के लिए रवाना हुई थी। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे, जैसे ही बस चंबल पुल पार कर एक मोड़ पर पहुंची, चालक को झपकी आ गई। नतीजा यह हुआ कि बस हाइवे की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिर गई और पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। बरही गांव के ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और खुद रस्सियों के सहारे खाई में उतरकर घायलों की मदद शुरू कर दी। कुछ ही देर में फूफ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ग्वालियर रेफर घटना में घायल हुए यात्रियों को पहले भिंड जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे में घायल यात्रियों में रचना बघेल (28), सुमित (4), रोहित (3), सभी बडेरी के हैं। इनके अलावा खुशबू बघेल (20) रानी बिरगवां, राजवीर बघेल (45) रानी बिरगवां, सीता बघेल (26), मुकुटसिंह का पुरा, आकाश कुशवाह (24), परा, प्रेमलती कुशवाह (37), परा, रीना बघेल (30), बघेली बहादुरपुरा, गरिमा बघेल (10), बघेली बहादुरपुरा और वंश बघेल (8), बघेली बहादुरपुरा शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस चालक की लापरवाही के कारण हादसा मानते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की बात कही जा रही है। हिदायत/ईएमएस 24मई25