- 18 जुलाई से फिर शुरू होने की संभावना जम्मू (ईएमएस)। जम्मू और कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को गुरुवार 17 जुलाई को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय तीर्थयात्रा के दोनों मुख्य मार्गों पहलगाम और बालटाल पर ट्रैक्स की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने बताया कि बारिश से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उनकी तत्काल मरम्मत आवश्यक हो गई है। जम्मू और कश्मीर सूचना विभाग के अनुसार, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने मरम्मत कार्यों के लिए ट्रैक्स पर भारी संख्या में मशीनें और कर्मी तैनात किए हैं। बीआरओ का लक्ष्य है कि 18 जुलाई से पहले मार्गों को फिर से सुरक्षित और सुचारू बनाया जा सके। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने यात्रा के स्थगन की पुष्टि करते हुए कहा कि मौसम की स्थिति में सुधार होने पर 18 जुलाई से यात्रा फिर शुरू होने की संभावना है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पंजतरणी शिविर में फंसे यात्रियों को सुरक्षा बलों की निगरानी में बालटाल भेजा जा रहा है। अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक 2.47 लाख से अधिक श्रद्धालु 3,880 मीटर ऊंची पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। 3 जुलाई से शुरू हुई यात्रा में अब तक 2.35 लाख से अधिक यात्री शामिल हो चुके हैं, जबकि 4 लाख से ज्यादा ने पंजीकरण कराया है। यह तीर्थयात्रा कुल 38 दिनों की है और 9 अगस्त 2025 को समाप्त होगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूचना पर ही यात्रा की योजना बनाएं और मौसम संबंधी चेतावनियों का पालन करें। सतीश मोरे/17जुलाई ---