राज्य
24-May-2025
...


उपराष्ट्रपति धनखड़ और सीएम यादव होंगे शामिल, 4 नए हेलीपेड तैयार नरसिंहपुर (ईएमएस)। नरसिंहपुर जिले में पहली बार कृषि उद्योग समागम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल और परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों, युवाओं और स्टार्टअप संचालकों को आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ेगा। वीवीआईपी अतिथियों के लिए जिले में चार नए हेलीपेड बनाए गए हैं। महिला महाविद्यालय के पास एक हेलीपेड पहले से मौजूद है। एक हेलीपेड एयरफोर्स के मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। लोक निर्माण विभाग बैठक स्थल तक अतिथियों की आवाजाही और बैरिकेडिंग की व्यवस्था करेगा। सुरक्षा के लिए हेलीपेड के आसपास कड़े घेरे बनाए जाएंगे। एमपी टूरिज्म वीवीआईपी मेहमानों के आवास और भोजन की व्यवस्था करेगा। शहर के होटल दादा महाराज, सौरीनाका और मंडी टेड क्षेत्र में कमरे बुक किए गए हैं। करीब 3000 लोगों के भोजन-पानी की व्यवस्था की जाएगी। 26 मई को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पार्किंग, वैकल्पिक मार्ग और यातायात नियंत्रण की जानकारी जल्द जारी की जाएगी।