क्षेत्रीय
25-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के शॉहजहॉनाबाद थाना इलाके में स्थित ईदगाह हिल्स में स्थित वाजपेयी नगर में रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में दो साल की मासूम बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। बच्ची के परिवार वालो का कहना है, घर में खेलते समय उसने लोहे के कूलर को टच कर लिया था, उसके संपर्क में आते ही करंट का झटका लगने से वह बेहोश हो गई। परिवार वाले उसे फौरन ही इलाल के लिये अस्पताल लेकर पहुचें वहॉ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार यहॉ रहने वाले हामिद नगर निगम में सफाईकर्मी हैं। रविवार सुबह के समय वह घर पर नहीं थे, उनकी पत्नी ने फोन कर बताया की बेटी अजरा को खेलते समय कूलर से करंट लग गया है। खबर मिलते ही हामिद फौरन ही घर पहुचें और बेटी को इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुचें, रास्तें में मासूम बेसुध हो गई थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शुरुआत में परिवार वालो ने करंट लगने से बच्ची की जान जाने की बात कही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा। हालांकि परिजनो से बातचीत के आधार पर पुलिस का अनुमान है, की कूलर में अचानक करंट फैल गया होगा, मासूम के टच होने के कारण यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 25 मई