क्षेत्रीय
25-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। बजरिया थाना इलाके में स्थित बापू कॉलोनी में रहने वाले 70 साल के वृद्व ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है खुदकुशी से पहले मछली अच्छी नहीं पकने के कारण उन्होनें पत्नि से दाल बनाने को कहा इसी बात पर पत्नि से उनका विवाद हो गया था। पुलिस के अनुसार मूलरूप से महाराष्ट्र निवासी 70 वर्षीय तुलसीराम दीपके बीते करीब 50 साल से भोपाल में ही किराए के मकान में रह रहे थे। उनके तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा महाराष्ट्र में ही रहता है, वहीं मंझला बेटा हैदराबाद में रहकर काम करता है। और छोटा बेटा इन दिनो भोपाल में ही सुभाष नगर में चल रही साइट पर काम करते हुए वहीं पर रहता है। तुलसीराम यहां अपनी 60 साल की पत्नी उजेला दीपके के साथ किराए से रहते थे। वह वृद्व होने के बाद भी पत्नी के साथ मजदूरी करने जाते थे। उन्हें शराब पीने की लत थी, और दिन भर की मेहनत के बाद मिले पैसे को वह शराब और मटन-मछली में खर्च कर देते थे। शुक्रवार रात तुलसीराम शराब के नशे में घर पहुंचे। उन्होंने पत्नी से मछली बनाने का कहा। पत्नी ने मछली बनाकर उन्हें खाने के लिये दी। लेकिन उन्हें मछली पसंद नहीं आई और उन्होने पत्नि से दाल बनाने को कहा । इसी बात को लेकर उनका अपनी पत्नि से विवाद हो गया। विवाद के बाद गुस्से में आकर पत्नी रेलवे स्टेशन चली गई थीं, और रात स्टेशन पर ही बिताई। शनिवार दोपहर करीब एक बजे पत्नी घर पहुंची तो उन्हें पति तुलसीराम की लाश पंखे पर धोती से बने फंदे पर लटकी नजर आई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपंते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 25 मई