क्षेत्रीय
25-May-2025
...


-लाखो के जेवरात लेकर हुए चपंत भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना इलाके में स्थित अरेरा कॉलोनी में नकाबपोश चोर गिरोह ने दो वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाशो ने पहले एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस पर धावा बोला, लेकिन यहां कीमती माल हाथ नहीं लगने पर कॉलोनी में रहने वाली एक 80 वर्षीय महिला के घर को निशाना बना डाला। यहां से आरोपी सोने-चांदी के जेवरात नगदी सहित दो लाख से अधिक का माल बटोरकर चपंत हो गए। पुलिस को बदमाशो के सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। थाना पुलिस के अनुसार बदमाश सबसे पहले अरेरा ई-4 स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस का ताला तोड़कर भीतर घुसे लेकिन तलाशी लेने पर जब यहॉ उन्हें कोई कीमती माल नहीं मिला तब उन्होंने पास ही रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के मकान का ताला चटका दिया और घर में घुसकर जेवरात समेटकर ले गये। नंदकिशोर अहिरवार ने बताया कि वह ई-4 अरेरा कॉलोनी के एक घर में 80 साल की बुजुर्ग महिला के केयर टेकर है। वृद्वा के पति प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए थे, और उनका देहांत हो चुका है जबकि उनके बच्चे बंगलौर में किसी आईटी कंपनी में काम करते है, और वहीं रहते है। वह यहां अकेली रहती है। शुक्रवार- शनिवार की देर रात करीब तीन बजे 4-5 बदमाश उनके घर में घुस गए। महिला के घर से आरोपी दो लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। जॉच के दौरान घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है, फुटेज में पांच बदमाशों का गिरोह वारदात को अंजाम देता कैद हुआ है। सभी बदमाशो ने अपने चेहरे ढंक रखे हैं। इनमें से एक बदमाश के हाथ में एक नुकिला औजार भी नजर आ रहा है, पुलिस का अनुमान है कि यह औजार दरवाजे और अलमारी के लॉकर तोड़ने वाली लोहे की रॉड हो सकती है। पुलिस ने महिला के केयरटेकर नंदकिशोर अहिरवार की शिकायत पर फिलहाल अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान जुटाने की कोशिश में जुटी है। जुनेद / 25 मई